Headlines
Loading...
असम के कोकराझार जिले में बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 20 घायल

असम के कोकराझार जिले में बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 20 घायल


असम के कोकराझार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -17 पर एक ट्रक की बस से टक्कर होने पर सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना बोगरीबारी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत पनबारी क्षेत्र के निकट चटगुरी में हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया “स्थानीय लोगों और पुलिस की एक टीम ने यात्रियों को फंसे वाहनों से बचाया और अस्पतालों में भेजा।" उन्होंने बताया कि हमें ऐसी खबरें मिली हैं कि दुर्घटना में सात लोगों की जान चली गई। 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में 20 अन्य घायल हो गए और उनका इलाज क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बस सप्तग्राम से धुबरी जा रही थी, जबकि ट्रक गुवाहाटी जा रहा था। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दुर्घटना में जान गंवाने पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।