Headlines
Loading...
सोमवार 7 दिसंबर आज का दिन कैसा रहेगा आपके लिए खास जानिए राशिफल। मेष राशि के लोग भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें, सिंह राशि के जातक बने रहेंगे तेजस्‍वी।

सोमवार 7 दिसंबर आज का दिन कैसा रहेगा आपके लिए खास जानिए राशिफल। मेष राशि के लोग भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें, सिंह राशि के जातक बने रहेंगे तेजस्‍वी।

KESHARI NEWS24




आज। दिनांक 7 दिसंबर ग्रहों की की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं।चंद्रमा सिंह राशि में हैं। शुक्र तुला राशि में हैं। सूर्य, बुध, केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि और गुरु मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में हैं। थोड़ा सा डरावना है शनि और गुरु का मकर राशि में होना। बहुत जरूरत है एहतियात बरतने की क्‍योंकि अप्रैल मई में जब शनि और गुरु का युग्‍म मकर राशि में था तब अच्‍छा अनुभव नहीं किया गया है। बचकर पार करें। एहतियात बरतें।

राशिफल-

मेष- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ- कोलाहल, झगड़े से बचें। गृहकलह में शांत चित्‍त से निपटाएं। प्रेम ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। ताम्रपात्र दान करें।

मिथुन- किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा। पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम व्‍यवसायिक सफलता दिलाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क- वाणी पर नियंत्रण रखें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार और प्रेम दोनों अच्‍छा चल रहा है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह- ओजस्वी, तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या- चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। आर्थिक मामलों को सोचकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम,व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। आर्थिक मामले आपके सुलझेंगे। व्‍यापारिक स्थिति आपकी अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु- भाग्यवश कुछ काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर- परिस्थितियां विपरीत दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। एक-दो दिन तक कोई नई शुरुआत न करें। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। शादीशुदा लोगों का जीवन अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुके हुए मामले आगे बढ़ेंगे। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।