Headlines
Loading...
लखनऊ : नकली खाद गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस और कृषि विभाग की रेड, 7 हजार बोरे मिले

लखनऊ : नकली खाद गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस और कृषि विभाग की रेड, 7 हजार बोरे मिले

लखनऊ- पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने नकली उर्वरक के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दोनों विभागों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को ठाकुरगंज स्तिथ एक गोदाम पर छापा मारा. यहां करीब 7 हज़ार बोरे नकली व संदिग्ध डीएपी और पोटाश मिली. इसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी गई है. प्रशासन ने गोदाम सील कर दिया है. इससे पहले मलिहाबाद में 40 बोरे से भरी महेंद्रा पिकअप बरामद की गई.

सर्विलांस के आधार पर शुक्रवार सुबह कृषि और पुलिस की संयुक्त टीम ने ठाकुरगंज बालागंज क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि खाद गोदाम के बाहर आलू गोदाम लिखा हुआ था. गोदाम के भीतर विभिन्न कंपनियों के करीब 7 हजार बोरे रखे थे. इनमें इफ्को, आईपीएल, सरदार, नवरत्न व मोजेक कंपनी के डीएपी और पोटाश के बोरे थे. कृषि अधिकारी की मानें तो यह गोदाम अरविंद पुस्तक भण्डार के नाम से है. पुलिस अभी इसकी खोजबीन कर रही है. नकली व संदिग्ध खाद के आरोप में अरविंद पुस्तक भंडार एक वर्ष पहले भी पकड़ा जा चुका है. उस दौरान एसटीएफ ने कार्रवाई की थी.कृषि विभाग ने संदिग्ध उर्वरकों के सात नमूने सील किये गए हैं. इनमें पांच डीएपी और दो नमूने पोटाश के लिए गए. कृषि विभाग की ओर मलिहाबाद थाने में तहरीर दी गई. सर्विलांस टीम के प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी और मलिहाबाद पुलिस के एसआई नदीम अहमद सुबह ही मुजासा मोड़ पहुंच गए.