
UP news
आगरा: वॉट्सएप और एफबी की वज़ह से बेटा-बहू का रिश्ते को बचाने के लिए मां ने आशा ज्योति केंद्र से लगाई गुहार
आगरा में एक मां ने अपने बेटे और बहू के विवाहिक रिश्ते को बचाने के लिए आशा ज्योति केंद्र का दरवाजा खटखटाया है. मां चाहती हैं कि रिश्ते को किसी भी तरह से टूटने से बचाया जा सके. बता दें. दोनों की दोस्ती शोसल मीडिया से शुरु से हुए थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी जिसके बाद दोनों ने घरों वालों को बिना बताये कोर्ट में शादी कर ली थी. शादी के एक साल के अन्दर ही दोनों में झगड़े होनें लगे.
युवती सिकंदरा क्षेत्र की निवासी है. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती शोसल मीडिया पर एक व्यापारी से हुए. व्यापारी राजामंड़ी बाजार में महिलाओं के श्रृंगार के सामान की दुकान चलाता है. कोर्ट मैरिज करने के बाद कुछ समय तक दोनों के सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन शादी के एक के अन्दर ही दोनों के बीच झगड़े हुए की युवती अपने मायके चली गयी. युवती की सास ने बहु को मायके से लाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन युवती ने सास के साथ जाने से मना कर दियामहिला ने बहू को घर लाने के लिए आशा ज्योति केंद्र का दरवाजा खटखटाया है. महिला ने कहा, कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी. इसके बाद भी परिवारों ने दोनों को अपना लिया. मां ने कहा दोनों के बीच का झगड़ा व्यापार को लेकर दोनों के बीच झगड़ा है. कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन में बेटे का धंधा चौपट हो गया था. जिसके कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई. जिसके बाद दोनों झगड़े बढ़ गए. सास चाहती है कि बहू घर आ जाए.