Headlines
Loading...
कृषि कानून: नोएडा में महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल का किसानों ने किया घेराव, सिर मुंडवाकर पहुंचे

कृषि कानून: नोएडा में महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल का किसानों ने किया घेराव, सिर मुंडवाकर पहुंचे

नोएडा । कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ महेश शर्मा को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ महेश शर्मा के कैलाश अस्पताल के बाहर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे. किसान नेताओं की भीड़ में कई ऐसे थे जो कृषि कानूनों के विरोध में अपना सिर मुंडवाकर पहुंचे थे.कैलाश अस्पताल नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित है. डॉ महेश शर्मा अस्पताल से बाहर निकले और किसानों से मुलाकात की. इस दौरान किसान नेताओं ने डॉ महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी. उधर, तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध तेज होता जा रहा है. किसान नेताओं ने अब 14 दिसंबर को भूख हड़ताल का ऐलान किया है. किसान नेताओं ने कहा कि हमने आंदोलन को और तेज करने का फैसला लिया है. यूनियन के नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अगर सरकार बातचीत करना चाहती है तो हम तैयार हैं. 

किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. हमें संशोधन मंजूर नहीं है. हम सरकार से बातचीत से इनकार नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि अभी हमारा धरना दिल्ली के 4 प्वाइंट पर चल रहा है. रविवार को राजस्थान बॉर्डर से हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद करेंगे. 14 दिसंबर को सारे देश के डीसी ऑफिस में प्रोटेस्ट करेंगे.