Headlines
Loading...
वाराणसी में एक साथ पांच शव बड़ागांव पहुंंचते ही लोगों का हुआ रो - रोकर बुरा हाल

वाराणसी में एक साथ पांच शव बड़ागांव पहुंंचते ही लोगों का हुआ रो - रोकर बुरा हाल

वाराणसी। विगत दिनों मध्यप्रदेश  के सिवनी में हुए कार हादसे में मरे सभी पांच लोगों का शव उनके गांव पहुंंचते ही पूरा माहौल मातम में बदल गया। गांव में शव आने की जानकारी मिलते ही आसपास के हजारों लोग मृतकों के घर पहुंचने लगे। गांव के सभी रास्तोंं पर लोगों की भीड़़ रायपुर गांव की ओर जाने लगी। देखते ही देखते मृतक विजय बहादुर सिंह के दरवाजे पर हजारों लोग की भीड जमा हो गयी।

मृतक विजय के भाई लालबहादुर मध्यप्रदेश से सभी चार शवोंं को डीसीएम पर लेकर बुधवार सुबह सात बजे गांव पहुंंचे तो वहींं पांचवा शव राधा का उसके ससुराल पडाव लेकर परिजन सीधे चले गये। रायपुर गांव में आये सभी चार शव को परिजन तख्ती पर लेटा कर सभी क्रियाकर्म करने के बाद तीन शवयात्रा विजय के घर से और एक शवयात्रा सुखराज के घर से निकलकर सडक पर लायी गई। शवयात्रा के दौरान शव के पीछे पीछे रोते बिलखते परिजन व उसके पीछे एक विशाल जनसमुदाय चल रहा था। रायपुर से एक साथ चार शव सुबह नौ बजे चार मैजिक से लेकर परिजन मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुए।