Headlines
Loading...
भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, ममता बनर्जी ने कहा ये बात

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, ममता बनर्जी ने कहा ये बात

नई दिल्ली . भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं।


इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में कहा कि उनके संक्रमित होने के बारे में पता चला। वो जल्द ही ठीक और स्वस्थ हों। ऐसे समय में मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।


यूपी के सीएम योगी आदित्‍य नाथ ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मबल एवं धैर्य से आप शीघ्र ही कोविड संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होंगे। प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

बता दें कि कोरोना संक्रमण में आने से पहले जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर थे। यहां उनके काफिले पर हमला हुआ था। इसके बाद वहां की वर्तमान सरकार और राज्‍यपाल के बीच तीखी जुबानी जंग मीडिया की सुर्खियों में रहे। वहीं, केंद्र सरकार ने इस हमले पर सख्‍त रुख अपनाते हुए वहां तैनात पुलिस अधिकारियों को दिल्‍ली भी तलब किया है, जिसके बाद राज्‍य सरकार ने इसे राजनीति करार दिया


गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पूर्व में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्‍मृति ईरानी, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, अर्जुन मेघवाल, एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हाल ही में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट, अहमद पटेल, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बाद में अहमद पटेल की कोरोना वायरस से मौत हो गई। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी कोरोना पॉजिटिव रहे हैं।