Headlines
Loading...
प्रयागराज : अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सरदार पतविंदर सिंह का अभिनंदन .......

प्रयागराज : अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सरदार पतविंदर सिंह का अभिनंदन .......


नैनी प्रयागराज /अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा.राष्ट्र निर्माण में योगदान के रूप में उनकी भाषा.जाति.धर्म.संस्कृति परंपरा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित करना साथ ही राजनीतिक और आर्थिक रुप से कमजोर एवं जिन की प्रजाति.धर्म.भाषा.राष्ट्र के निर्माण विकास एकता.संस्कृति परंपरा और राष्ट्रीय भाषा को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैै। 
 
प्रेरणा अपनी अंतरात्मा से मिलती है यदि आप स्वयं समाज के लिए कुछ करना नहीं चाहते तो इस दुनिया में कोई भी आपको प्रेरणा नहीं दे सकता यदि आप मानवता के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आप के आस पास ही हर छोटी चीज आपको प्रेरित प्रोत्साहित करेगी उक्त विचार पूर्व ब्लाक प्रमुख व किसान मोर्चा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अल्पसंख्यक समुदाय के सरदार पतविंदर सिंह का अभिनंदन.वंदन से सम्मानित करते हुए व्यक्त कीl

 उन्होंने ने आगे कहा कि लोग जो कुछ भी कर रहे हैं उससे आप अपने विचार जोड़कर उनका क्रिया मन कर सकते हैं कुछ हटकर बड़ा कर सकते हैं मुझे सरदार पतविंदर सिंह को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अभिनंदन.वंदन कर सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है ऐसे ही समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह से प्रेरणा लेते रहिए और लोगों को प्रेरित करते रहिए इस विश्व को बेहतर बनाने का यह नायाब तरीका है उन्होंने आगे कहा कि कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में दूसरे को तभी प्रेरित किया जा सकता है जब इन कार्यों को गांव से शुरू कर शहर तक ले जाए आज के युवा दूसरों से प्रेरणा लेकर ही तय करते हैं इसलिए सामाजिक सरोकार में सरदार पतविंदर सिंह के अच्छे कार्यों से प्रेरित होकर बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है उन्होंने आगे कहा कि कहा कि गांव के युवाओं कोखेत.खलियान आकर्षित नहीं कर पा रहा है और वह शहरों की चकाचौंध के पीछे गांव से पलायन कर रहे हैं जो चिंता का विषय हैl
मंडल उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में काम करने वाले बेशक दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं एक दूसरे को देख कर ही समाज के लिए कुछ करने का अहसास लोगों में जागता हैl
 उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने आगे कहा कि यह सम्मान पूरे यमुनापार के नौजवानों का है  इन्होंने भी किसी की प्रेरणा से ही समाज के लिए आम आदमी के लिए कुछ करने की ठानी होगी जब कोई व्यक्ति समाज के लिए निरंतर बेहतर काम करता है तो आसपास के लोग अपने आप ही जुड़ते चलते जाते हैंl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह का अभिनंदन.वंदन अंगवस्त्र.पुष्पगुच्छ से सम्मान सम्मानित करते हुए समारोह में मौजूद सभी को अच्छा लग रहा होगा क्योंकि समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह कोरोना योद्धा हैं कोविंड19 महामारी के संकट के मध्य सेवा का उत्तम मापदंड स्थापित करने के लिए सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा हैl  
मंडल महामंत्री नीरज शर्मा ने कहा कि साथ ही साथ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह समाज के दिग्भ्रमित तत्वों को हिंसा का मार्ग त्यागने,संप्रदायिक द्वेष एवं क्षेत्रीय वैरभाव को हतोत्साहित करने,भाईचारे की भावना विकसित करने,विभिन्न समुदाय के बीच राष्ट्रीय एकता तथा सद्भावना का प्रचार-प्रसार,देश में रहने वाले लोगों के बीच राष्ट्रीय
एकीकरण,सांप्रदायिक सद्भाव की नई स्फूर्ति,नव-चेतना का संचार करते हुए सराहनीय कार्य करते हैंl 
मलकीत सिंह विरदी ने कहा कि इनकी राष्ट्रीय एकता के प्रति भावना एवं कर्मठता युवाओं व समाज के लिए अनुकरणीय हैं यह समाजसेवी पतविंदर सिंह कुशल, कर्मठ ,उत्साहित एवं समर्पित देश भक्त हैंl बताते चलें कि समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह को कई संस्थानों एवं विद्वानों.शिक्षाविदों आदि ने हाल  ही में इन्हें कोरोना योद्धा प्रतीक चिन्ह दिए हैं विभिन्न समाज के लोगों ने सम्मान मिलने पर इन्हें बधाइयां देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता सतनाम सिंह, हरमन जी सिंह, इश्तियाक अहमद . पप्पू कुरैशी.दरबार सिंह .दलजीत कौर, देवेंद्र तिवारी धर्मेंद्र वर्मा ने लख लख बधाइयां दी l