Headlines
Loading...
चंदौली : गरीब छात्रों की पढ़ाई में सहूलियत के लिए टैबलेट मुहैया कराने का सीएम योगी का आदेश

चंदौली : गरीब छात्रों की पढ़ाई में सहूलियत के लिए टैबलेट मुहैया कराने का सीएम योगी का आदेश

चंदौली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिपिछड़े जिले के गरीब छात्रों की पढ़ाई में सहूलियत के लिए टैबलेट मुहैया कराने का आदेश दिया है। टैबलेट स्कूलों की लाइब्रेरी में रखे जाएंगे। इन्हें निर्धारित अवधि के लिए छात्रों को आवंटित किया जाएगा। छात्रों को समय बीतने के बाद टैबलेट वापस लौटाना होगा। हालांकि शिक्षा विभाग को शासनादेश का इंतजार है।

दिनोंदिन पढ़ाई का ट्रेंड बदलता जा रहा है। ऐसे में अब तकनीकी शिक्षा का महत्व बढ़ गया है, लेकिन कंप्यूटर समेत अन्य संसाधन न होने से गरीब छात्रों को पढ़ाई करने में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीएम की घोषणा के बाद इन परेशानियों पर विराम लग जाएगा। उन्होंने माध्यमिक स्कूलों को टैबलेट देने की घोषणा की है। प्रदेश के सात अतिपिछड़े जिले में योजना लागू होगी। इसमें चंदौली भी शामिल है।शिक्षा विभाग को अभी तक शासन से कोई पत्र नहीं मिला है। फिर भी घोषणा के अनुरूप तैयारी की जा रही है। टैबलेट स्कूलों की लाइब्रेरी में सुरक्षित रखे जाएंगे। किताबों की तरह उन्हें छात्रों को समय-समय पर पढ़ाई करने के लिए आवंटित किया जाएगा। छात्र निर्धारित अवधि तक टैबलेट को घर पर रखकर अथवा स्कूल में इससे पढ़ाई कर सकेंगे लेकिन समय सीमा बीतने के बाद लौटाना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि सीएम की घोषणा से अवगत हूं। हालांकि इसको लेकर अभी तक शासन से कोई पत्र नहीं मिला है। शासन के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।