
JAMMU KASHMIR NEWS
जम्मू कश्मीर में इस सीजन का आज सबसे सर्द दिन बीता पारा दस डिग्री तक गिरा कश्मीर में आज दिनभर खिली रही धूप।
KESHARI NEWS24
जम्मू-कश्मीर। मंगलवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। कश्मीर में जहां दिनभर धूप खिलने के साथ मौसम साफ रहा वहीं शीतकालीन राजधानी जम्मू दिनभर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। जम्मू में मौसम के बदले मिजाज से शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है, यहां मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 9.8 डिग्री तक गिरकर 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे सर्द दिन बीता। कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। लेह और कारगिल में भी शरीर को जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन इससे मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा।
जम्मू कश्मीर में प्रात: ही घना कोहरा छा गया था। पुराने शहर के अलावा जानीपुर, सर्कुलर रोड, तवी पुल, विक्रम चौक, तालाब तिल्लो के साथ सीमांत क्षेत्रों में कोहरे से दृश्यता कम हो गई थी। कोहरे के कारण राहगीरों के साथ आम लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे। बाजारों में भी कोहरे के कारण खरीदारों की रौनक कम रही। कई बाजारों में समय से पहले ही प्रतिष्ठान बंद हो गए थे। दोपहर को भी मौसम अधिक साफ नहीं हो पाया और कोहरे की छटा बिखरी रही। शहर और आसपास के हिस्सों में बर्फीली हवाओं से जनजीवन प्रभावित है। सर्दी के कारण लोग जरूरी कार्यों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं। शाम होते ही बाजारों और गली मोहल्लों में सन्नाटा छाने लगता है। इसमें बिजली कटौती भी परेशानी कर रही है।