Headlines
Loading...
कोरोना वायरस के नए खौफ के बीच राहत की खबर भारत में अब तक नहीं मिला यूके वाला Covid स्ट्रेन।

कोरोना वायरस के नए खौफ के बीच राहत की खबर भारत में अब तक नहीं मिला यूके वाला Covid स्ट्रेन।

KESHARI NEWS24

नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। कोविड-19 के वायरस की तुलना में इसका यह नया स्ट्रेन 70 फीसदी अधिक खतरनाक है, इस वजह से पूरी दुनिया दहशत में है। लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि ये नया स्ट्रेन भारत से अभी तक दूर है।

दरअसल, आईसीएमआर-नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनएआरआई) के निदेशक और वैज्ञानिक डॉ. समीरन पांडा ने दावा किया है। कोरोना का ये स्ट्रेन अभी भारत से दूर है। उन्होंने बताया कि हमने देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्र किए गए सैंपल्स का परीक्षण किया है लेकिन हमें यूनाइटेड किंगडम में पाए गए SARS-CoV2 के म्युटेंट स्ट्रेन नहीं मिले हैं। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 6-7 महीनों में हमने भारत में 2,000 से अधिक सैंपल्स के वायरल जीनोम का अध्ययन किया है लेकिन अब तक इस म्युटेशन का पता नहीं चला है। डॉ. समीरन ने वैक्सीन को लेकर बताया कि ये नहीं कहा जा सकता है कि इसकी वजह से वैक्सीन विकसित करने का प्रयास विफल हो जा रहा है। इसे लेकर अबतक कोई परिणाम नहीं मिले हैं।

इसके अलावा WHO ने भी इस नए स्ट्रेन को लेकर कहा है कि ये अभी 'आउट ऑफ कंट्रोल' से बाहर नहीं गया है। इस पर अभी काबू पाया जा सकता है। WHO के आपातकाल विभाग के चीफ माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' अभी हालात नियंत्रण से बाहर नहीं है, मगर इसे बिना कुछ कदम उठाए ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता है। बता दें कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन के चलते भारत ने पहले ही ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन से हैदराबाद पहुंचे सात यात्री कोविड-19 नेगेटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर से अभी तक ब्रिटेन से हैदराबाद पहुंचे 358 यात्रियों की पहचान की है। अब इन सब की स्क्रीनिंग कराई जा रही है।