
KESHARI NEWS24
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर फोरम ने किया सेमिनार आयोजित , मानव अधिकार के हनन पर लोगों ने रखा बात
मुंबई । देश भर में मानवाधिकार के हनन एवं महिला उत्पीडन के अहम मुद्दों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अखिल भारतीय सोशल फोरम ऑन हयूमन राईट की ओर से एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता कर रहे श्री के.एस. चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई । उन्होंने मानवाधिकार को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय सविधान भारत के सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है ।
इन अधिकारों को यदि किसी तरह से हनन होता है तो उसकी रक्षा के लिए मानवाधिकार एक प्रमुख अस्त्र के रूप में कार्य करता है । साथ ही सयुंक्त राष्ट्र संघ ने मानवाधिकार रूप स्वरूप विश्व प्रस्तुत किया सभी पदाधिकारियों ने सर्व धर्म सद्भावना का शपथ ग्रहण कराया ।
वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगतवीर सिंह सिसोदिया ने अखिल भारतीय सोशल फोरम ऑन हयूमन राईट की वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह फोरम राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर समाज के प्रत्येक मनुष्य के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेकर सामाजिक कार्य करना चाहिए ।
इसी प्रकार राष्ट्रीय सचिव श्री अमित बनर्जी ने फोरम की मुख पत्रिका सफर SFHR का विमोचन किया। और राष्ट्रीय महासचिव श्री वाहिद सिददीकी ने फोरम का विस्तार करते हुए । श्री गणेश शर्मा को राजस्थान का अध्यक्ष घोषित किया ।
वहीं नासिक अध्यक्ष श्री सालिकराम मिश्रा , बुलन्दशहर अध्यक्ष श्री पी पी सिहं , बनारस अध्यक्ष श्री के.सी यादव,
सयुंक्त सचिव श्री अनिल कुमार , राष्ट्रीय महिला विंग श्रीमती धनलक्ष्मी नायडू , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रत्ना बनर्जी , अध्यक्ष डा प्रमिला राठौर , महासचिव श्रीमती रीता शर्मा , कोषाध्यक्ष श्रीमती गीता पाडेय , उपाध्यक्ष श्रीमती सत्य वानी , सयुंक्त सचिव ङा अनीता दायगुडे , आदि महिलाए शामिल रहीं।
सेमिनार अध्यक्ष नितिन अग्रवाल , सफदर सिद्धकी, डी.पी दुबे, गनपत चौहान, तनवीर अहमद, राजकुमार, अमित पाडेय, धंनजय सिह, एफ. ए . खान, राकेश धीमन , आर.बी चतुर्वेदी
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया सलाहकार शामिल रहें ।