
UP news
गाज़ीपुर : पंद्रह हजार इनामी कुख्यात बदमाश बृजनंदन पांडेय गिरफ्तार
मनिहारी। जिले में आतंक का पर्याय बने पंद्रह हजार इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस सफलता के बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस कप्तान द्वारा अपराध एवं अपराधियों व गैंगस्टर एक्ट के वांछितो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शादियाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को भावरकोल थाने का गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त बृजनंदन पांडेय पुत्र प्रेमशंकर पांडेय निवासी कनुआन थाना शादियाबाद को उसके घर से शाम 4.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त बृजनन्दन पाण्डेय अपने साथी धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ पूरी पुत्र हरिश्चन्द्र सैदपुर थाना के भीमापार व सादात थाना के गांव गौरा निवासी विपिन सिंह पुत्र स्व. रामनगीना के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जघन्य अपराध में संलिप्त था। तीनों शातिर किस्म के अपराधी है, इनके जघन्य अपराध करने से जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त था। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 15-15 हजार का अलग-अलग इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी टीम में थानाथ्यक्ष शिवप्रताप वर्मा, का. विकास मौर्या, प्रवीण कुमार, मुन्नू प्रसाद रहे।