
Business
अगर आपके एक से ज्यादा हैं बैंक में अकाउंट तो हो सकती है मुश्किल ऐसे कराएं बंद।
KESHARI NEWS24
नई दिल्ली। बैंक (Bank) आजकल अकाउंट पर कई तरह के ऑपरेशनल चार्ज वसूलते हैं. अगर आपके पास एक से अधिक बैंक सेविंग अकाउंट (Savings Account) हैं तो जाहिर है आपको अधिक चार्ज बैंकों को देने होंगे. फाइनेंशियल एडवाइजर की भी सलाह है कि जरूरत से ज्यादा सेविंग अकाउंट नहीं रखने चाहिए. अगर आपको भी लगता है कि आपके पास अनावश्यक सेविंग अकाउंट्स हैं तो आप उसे क्लोज करा सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रक्रिया अपनाने होते हैं आज के दौर में काफी लोग एक से अधिक बैंकों के खाते रखते हैं. इसे जरूरत समझें या फिर मजबूरी. एक आम इंसान के लिए यह परेशानी का सबब हो सकता है, लेकिन यदि आप एक कारोबारी हैं और दिनभर में पैसों का लेनदेन लाखों-करोड़ों में है तो यह आपके लिए फायदेमंद है. सेविंग्स अकाउंट को बंद करवाने से पहले इसकी समीक्षा करनी जरूरी है. इसमें यह देखें कि उस अकाउंट से कहीं आपके लोन की ईएमआई तो नहीं जाती,या निवेश के पैसे तो नहीं कटते या फिर कोई ट्रेडिंग अकाउंट तो लिंक्ड नहीं है अगर ऐसा नहीं है तो आप उस अकाउंट को बंद करा सकते हैं अकाउंट बंद करते समय आपको डी-लिंकिंग अकाउंट फॉर्म भरना पड़ सकता है जब आप यह तय कर लेते हैं कि आपको कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट बंद कराना है तो उस अकाउंट से सारे पैसे निकाल लें. यह काम आप एटीएम से या ऑनलाइन ट्रांसफर की मदद से कर सकते हैं।
अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको खुद ब्रांच जाकर क्लोजर फॉर्म भरना होगा. आपको यह भी बताना होगा कि आप अपना सेविंग्स अकाउंट क्यों बंद करवा रहे हैं. अगर आपके खाते में पैसे हैं और आप उसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आपको एक और फॉर्म भरना होगा। अगर आप अपना सेविंग्स अकाउंट बंद करवाने जा रहे हैं तो इस्तेमाल न की गई चेकबुक, पासबुक और डेबिट कार्ड जरूर साथ ले जाएं. क्लोजर फॉर्म के साथ बैंक आपसे ये तीनों चीजें जमा करने को कह सकता है। आम तौर पर सेविंग्स अकाउंट ओपन कराने के 14 दिनों के भीतर उसे बंद करवाने पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेते हैं. 14 दिन से लेकर 1 साल की अवधि के दौरान अकाउंट बंद करवाने पर आपको क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है. एक साल से पुराने खाते को बंद करवाने पर बैंक आम तौर पर कोई चार्ज नहीं लेते हैं.