Headlines
Loading...
हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम की लापरवाही से सेक्टर काॅलोनियों की नहीं हो रही रजिस्ट्री का हुआ बड़ा खुलासा।

हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम की लापरवाही से सेक्टर काॅलोनियों की नहीं हो रही रजिस्ट्री का हुआ बड़ा खुलासा।

KESHARI NEWS24


फरीदाबाद। नगर निगम की लापरवाही से शहर की करीब बीस सेक्टर या काॅलोनियों की रजिस्टि्रयां नहीं हो पा रही हैं। नगर निगम ने संपत्तियों का विशेष आईडी तैयार नहीं की है। कामचलाऊ अस्थाई आईडी भी तैयार नहीं की है, इस कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। रियल एस्टेट कारोबारी इसकी शिकायत कई बार नगर निगम, जिला उपायुक्त और सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से कर चुके हैं फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि जिले में करीब बीस इलाके ऐसे हैं, जहां रजिस्ट्री में के लिए संपत्ति की आईडी नहीं बनी है। नगर निगम की लापरवाही के कारण सेक्टर-62, 64, 65 आदि में प्रॉपर्टी आईडी उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण रियल एस्टेट कारोबारियों को बीते तीन महीने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम के कारण रजिस्ट्री नहीं होने शिकायत लेकर सोमवार को रियल एस्टेट कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिला। फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में दिल्ली उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके निवास पर मिला और समस्याओं से अवगत कराया। उपमुख्यमंत्री ने उसी समय अतिरक्ति मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त राजस्व संजीव कौशल को इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश केसभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से 16 तारीख की बैठक के लिए आदेश दिए। इस प्रतिनिधिमंडल में सरदार गुरमीत सिंह, कपिल जिंदल, रोहतास फोगाट, जयदीप पंवार, वष्णिु ठाकुर, अमित तनेजा, हिमांशु अरोड़ा, राकेश गनोत्रा, दीपक सुखीजा, अवनीश अरोड़ा, सतीश, सुरेंद्र दहिया व सम्राट यादव आदि मौजूद रहे।

कोरोबारियों का कहना है कि नगर निगम में संपत्तियों का डाटा अपडेट नहीं होने से रजिस्ट्री नहीं होती है। बीते तीन महीने से नगर निगम अधिकारियों को बार-बार निवेदन करते हैं। सिस्टम में कागजात अपलोड करने पर करीब बीस इलाकों में संपत्तियों की आईडी नहीं मिलती है। जिले के सभी तहसीलों और उपतहसीलों में रजिस्ट्री कराने वाले लोग परेशान होते हैंं। रतनलाल रोहल्लिा, कर अधिकारी मुख्यालय: हमारे अधिकांशत: संपत्तियों की आईडी अपलोड हैं, फिर भी अगर कोई रह गई है तो संबंधित क्षेत्र के कर अधिकारी इसका निवारण कर देते हैं।

इन दिनों जिले में एक दिन में होने वाली रजिस्ट्री पर एक नजर तहसील/उप तहसील रजिस्ट्री की संख्या।

फरीदाबाद 60 से 80

बड़खल 50 से 60

बल्लभगढ़ 50 से 60

मोहना 12 से 15

दयालपुर 12 से 15

धौज 20 से 25

तिगांव 25 से 30