Headlines
Loading...
हरियाणा के फरीदाबाद में दिनदहाड़े चोरों ने घर से जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ।

हरियाणा के फरीदाबाद में दिनदहाड़े चोरों ने घर से जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ।

KESHARI NEWS24

फरीदाबाद। नेहरू कॉलोनी के एक व्यक्ति को अपने भाई की शादी में जाना महंगा पड़ गया। चोर उसके घर से लाखों रुपये कीमत के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी निवासी संतोष प्रसाद ने बताया कि वह पांच दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव पंचमोआ बिहार गया था। 

15 दिसंबर को जब वह अपने घर वापस आया तो उसने पाया कि उसके मकान का ताला टुटा हुआ है। अन्दर सामान बिखरा हुआ है। दो अल्मारियों के भी ताले टूटे हुए थे। एक मंगल सूत्र, सोने की दो चेन, सोने की दो अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोडी बाली, एक हथफूल, एक तगडी, चांदी के एक जोडी पायल, एक एलईडी, दो सिलेंडर, बर्तन, कपडे और 12000 रुपये नकद चोरी हो गए।