National
इंटरपोल का बड़ा खुलासा, आतंकी समूह कर रहे कोरोना वायरस का इस्तेमाल
नई दिल्ली। जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, आतंकवादी समूह अपनी ताकत और प्रभाव मजबूत करने के लिए इस वायरस का इस्तेमाल कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने मंगलवार को यह बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद से भारत में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादी समूहों की गतिविधियों की जांच के लिए सतर्क हो गई हैं।
इंटरपोल द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में वैश्विक आतंकवाद पर कोविड-19 के पड़ने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें रिपोर्ट में पांच मुख्य खतरों से संबंधित कारकों पर ध्यान फोकस किया गया है। इनमें शामिल कारकों में कोविड-19 के प्रकोप से जुड़ी विशेषताएं और मेडिकल एडवांस, वैश्विक/राष्ट्रीय प्रतिक्रिया, सोशल क्लाइमेट, सुरक्षा तंत्र का लचीलापन और आतंकवादियों की रणनीति और क्षमता के साथ ही नॉन स्टेट एक्टर्स हैं।
इंटरपोल ने बताया, "जैसे कि कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 मामले घट रहे हैं, जबकि अन्य कुछ जगहों पर बढ़ रहे हैं, यह रिपोर्ट आतंकवादी नेटवर्क, हिंसक चरमपंथी समूहों और अन्य संभावित खतरनाक नॉन स्टेट एक्टर्स की ओर से प्रतिक्रिया की निगरानी करने की महत्वपूर्ण जरूरत को रेखांकित करती है।"