Headlines
Loading...
जौनपुर : पूर्वांचल विवि की परीक्षाएं लगाएंगी अब डीसीएसके पर ताला, दो जनवरी तक बंद रहेगा कालेज

जौनपुर : पूर्वांचल विवि की परीक्षाएं लगाएंगी अब डीसीएसके पर ताला, दो जनवरी तक बंद रहेगा कालेज


जौनपुर : जिले  के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले शहर के दुर्गादत्त चुन्नीलाल सागरमल खंडेलवाल पीजी कालेज में गुरुवार से दो जनवरी तक बड़ा दिन एवं नये वर्ष के आगमन के चलते अवकाश घोषित है। इसके बाद पांच जनवरी से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बैक पेपर एवं इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं जो 29 जनवरी तक चलेंगी। प्राचार्य डा.अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षाएं होने के चलते पठन-पाठन करा पाना संभव नहीं होगा। 

डीसीएसके पीजी कालेज में वर्तमान में पांच हजार से अधिक छात्र स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विद्यालय में नियमित कक्षाओं का संचालन पिछले माह शुरू किया ही गया था कि कालेज बंद होने का समय भी आ गया। प्राचार्य डा.एके मिश्र ने बताया कि कोरोना के चलते प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने में काफी विलंब हुआ, जिससे कक्षाओं के संचालन पर भी प्रभाव पड़ा है। कहा कि गुरुवार से दो जनवरी तक अवकाश घोषित है। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने जा रही विभिन्न विषयों की पूरक परीक्षाओं के लिए तैयारी करनी है। बैक पेपर एवं इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेंगी।

कालेज के सभी एसोसिएट प्रोफेसर परीक्षा संपन्न कराने में व्यस्त रहेंगे। इसके अलावा परीक्षाएं उन्हीं कमरों में आयोजित होंगी जिनमें पठन-पाठन कराया जाता है। ऐसे में 29 जनवरी तक कक्षाएं संचालित करा पाना संभव नहीं होगा। इसलिए गुरुवार से बंद महाविद्यालय तीन व चार जनवरी को खुलेगा, उसके बाद पांच जनवरी से परीक्षाओं का आयोजन होगा।