National
कश्मीर में गुपकर तो जम्मू में केसरिया की लहर, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन कुल 280 में से 103 सीटों पर जीत हासिल कर चुका है। बीजेपी के खाते में 77 सीटें आई हैं। सिंगल पार्टी के रूप में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस को 23, अपनी पार्टी 10 और अन्य के खाते में 65 सीटें जाने का अनुमान है।
J&K DDC Results: मोदीमय हुआ जम्मू-कश्मीर, 75 सीटें जीतकर BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी
चुनाव परिणामों से साफ है कि जम्मू क्षेत्र में बीजेपी मजबूती बनाए हुए है। घाटी के पुलवामा और बांदीपुरा सहित तीन आतंक प्रभावित क्षेत्रों में बीजेपी के प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल हुए हैं। वहीं नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन गुपकर का प्रदर्शन कश्मीर घाटी और जम्मू के पीर पंजाल और चेनाब घाटी क्षेत्रों में बेहतर है।
डीडीसी चुनाव परिणाम
1. जम्मू - कश्मीर
गुपकर - 103
बीजेपी - 77
अपनी पार्टी - 10
कांग्रेस — 23
अन्य - 65
2. कश्मीर प्रभाग
गुपकर - 87
बीजेपी - 3
अपनी पार्टी - 08
कांग्रेस - 08
अन्य - 32
3. जम्मू प्रभाग
बीजेपी — 74
गुपकर — GUPKAR
अपनी पार्टी — 02
कांग्रेस — 15
अन्य — 33