Headlines
Loading...
किसान आंदोलन : कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे अन्नदाता , आज भारत बन्द का किया ऐलान

किसान आंदोलन : कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे अन्नदाता , आज भारत बन्द का किया ऐलान

लखनऊ. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 30 से ज्यादा किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को यानी आज भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, झामुमो समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने समर्थन देने का ऐलान किया हैं. इसके अलावा 10 केंद्रीय ट्र्रेड यूनियन ने भी किसानों के ‘भारत बंद’ आह्वान को समर्थन किया है. साथ ही व्यापारियों की कई संस्थाएं, दिल्ली-एनसीआर में मंडी समितियां और खाप पंचायतों ने भी समर्थन दिया हैं. दिल्ली-हरियाण बॉर्डर पर केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 12 दिनों से आंदोलित हैं. केंद्र सरकार से पांचवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है.