Headlines
Loading...
लखनऊ : कमरे में सोती रही पत्‍नी और युवक ने लगा ली फांसी, आंख खुली तो निकल पड़ी चींख

लखनऊ : कमरे में सोती रही पत्‍नी और युवक ने लगा ली फांसी, आंख खुली तो निकल पड़ी चींख


लखनऊ : राजधानी  में एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्‍घ परिस्‍थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला। कमरे में सो रही पत्‍नी की नींद खुली तो पति को लटकता देख उसकी चीख निकल पड़ी। उधर, चिनहट मटियारी के गणेशपुर में आर्थिक तंगी से त्रस्त पवन कुमार (40) ने जान दे दी।

जाने पूरा मामला 

दरअसल, ठाकुरगंज के शांतिनगर स्थित ससुराल आए सुनील तिवारी (35) ने फांसी लगा ली। सुबह जब पत्नी सोकर उठी तो उसी कमरे में पति सुनील का फंदे पर शव लटका देखकर उसकी चीख निकल पड़ी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि हरदोई के सरयां निवासी सुनील तिवारी निजी कंपनी कर्मी थें। शनिवार रात वह ठाकुरगंज के शांतिनगर स्थित ससुराल आए थे। रात कमरे में सोए थे। तड़के पत्नी शिल्पा की आंख खुली तो कमरे में कुंडे से चादर के सहारे पति को फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल पड़ी। चीख सुनकर दौड़े परिवारीजनों ने फंदे से सुनील को उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सुनील शराब के लती थे। शनिवार शाम भी जब ससुराल आए तो नशे में धुत थे। परिवारीजनों का कहना है कि डिप्रेशन के कारण सुनील ने जान दी है। सुनील के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

उधर, चिनहट क्षेत्र के गणेशपुर रह्मानपुर निवासी पवन कुमार का शव रविवार सुबह घर के बाहर कुछ दूर पर नीम के पेड़ से लटका मिला। गांव वालों की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने फंदे से शव को उतारा। पुलिस ने बताया कि पवन कुमार ऑटो चालक थे। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।परिवार वालों का कहना है कि आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर ओवन ने आत्महत्या की है।