
UP news
मथुरा : गेस्ट हाउस हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा , अवैध संबंधों में गई एक युवक जान, विधवा प्रेमिका ने ही मौत के घाट उतारा
(मथुरा ) ।गोवर्धन के गेस्ट हाउस में एक दिन पहले बुधवार को मिली नग्न लाश मामले में खुलासा हो गया है। युवक का प्रेम संबंध एक विधवा से चल रहा था। वह उसी के साथ गेस्ट हाउस में ठहरा था। पुलिस के अनुसार विधवा महिला प्रेमवती ने ही युवक हारून की हत्या की है। वह कठूमर, अलवर के गांव तसई का रहने वाला है। हारून की हत्या की जानकारी पर गुरुवार को उसके भाई रमजान ने प्रेमवती के विरुद्ध गोवर्धन थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि गोवर्धन बस स्टैंड के सामने स्थित उर्मिला सेवा सदन में एक व्यक्ति कमरे में नग्न अवस्था में मृत मिला था तथा उसकी साथी महिला फरार हो गई थी। दोनों मंगलवार रात को ही वहां आकर ठहरे थे तथा दोनों ने अपनी पहचान पति-पत्नी के तौर पर बताई थी। दोनों पिछले एक साल में पांच बार यहां आकर रुक रुके थे।
पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी मृतक के भाई रमजान के अनुसार हत्या की आरोपी महिला प्रेमवती विधवा है तथा उसके पति रामप्रसाद की मृत्यु करीब छह वर्ष पूर्व हो चुकी है। उसके भाई को प्रेम जाल में फंसाकर गोवर्धन लाकर प्रेमवती ने हत्या कर दी। पुलिस आरोपी महिला प्रेमवती को गिरफ्तार करने को प्रयास में जुटी है। हत्या के कारण का खुलासा अभी नहीं हो सका है। एएसपी अनिरूद्ध कुमार के अनुसार आरोपी महिला के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा।