UP news
मेरठ : डीएम की समीक्षा बैठक को लेकर अवकाश के बाद भी खुली तहसील
मेरठ ।डीएम की समीक्षा बैठक को लेकर तहसील के अधिकारियो में दिनभर हड़कंप मचा रहा। शनिवार को तहसील का अवकाश होने के बावजूद कार्यालय खुले और समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों को तैयार किया गया। तहसील में कानूनगो व लेखपाल दिनभर कागज पूरे करने में जुटे रहे। शाम को होने वाली बैठक के लिए कागजात तैयारी करने के लिए शाम पांच बजे तहसील में कार्य चलता रहा।
शनिवार को मेरठ डीएम कार्यालय पर आहूत की जाने वाली समीक्षा बैठक को लेकर तहसील में कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। समीक्षा बैठक के लिए तहसील में शनिवार को विधानसभा, लोकसभा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, स्वामित्व योजना, अंश निर्धारण कार्य की प्रगति, अविवादित विरासत दर्ज किए जाने संबंधी अभियान की प्रगति आदि के दस्तावेज तैयार करने में दिनभर तहसील टीम जुटी रही। उधर, कप्तान के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने शनिवार को पेंडिंग चल रही आरजीआरएस की 45 शिकायतों को समय से निस्तारित करने को कहा। समस्याओं को निस्तारण न होने पर मामले की रिपोर्ट एसएसपी को भेजने की बात कही है।