Headlines
Loading...
लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया Mera COVID Kendra एप लोग घर के नजदीक करा सकेंगे कोरोना वायरस की जांच।

लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया Mera COVID Kendra एप लोग घर के नजदीक करा सकेंगे कोरोना वायरस की जांच।

KESHARI NEWS24




लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है. कोरोना बढ़ते मामलों को देखते कोरोना जांच की फीस भी घटा दी गई है. कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए टेस्टिंग जरूरी है. मरीजों को भी तब तक टेस्टिंग करानी होती है जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए. अब योगी सरकार ने ऐसे मरीजों की सहूलियत के लिए एक एप लॉन्च किया है जो घर के नजदीक के कोविड सेंटर्स के बारे में जानकारी देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से 'मेरा कोविड केंद्र' एप को लॉन्च किया है. इस एप के जरिए लोग घर के नजदीक कोविड सेंटर्स के बारे में जानकारी लेकर जांच करा सकत हैं. इस मौके पर सीएम ने कहा कि "ये एप लोगों को उनके स्थान के 5 किमी के भीतर उपलब्ध सार्वजनिक और निजी COVID परीक्षण प्रयोगशाला तक पहुंचने में मदद करेगा,"

सीएम ने अधिकारियों को दिया था निर्देश 'मेरा कोविड केंद्र' एप को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार कराया है. मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसा एप बनाया जाए जिससे कि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर के नजदीक के कोविड सेंटर खोजने में आसानी हो, जहां जाकर वे अपनी जांच करा सकें।