Headlines
Loading...
मीरजापुर : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस के पास पहुंचा मामला तो शादी को राजी हुआ युवक

मीरजापुर : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस के पास पहुंचा मामला तो शादी को राजी हुआ युवक

चुनार (मीरजापुर)। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला प्राकश में आया है। युवती शक्तेशगढ़ चैकी पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार युवती धनसिरिया की निवासी है, वह अपने बुआ के यहां तेंदुआ कला गांव में घूमने के लिए आई थी कि उसी बीच तेंदुआ कला के एक युवक से बातचीत होने लगी। 

पीड़िता के कथना अनुसार लगभग 4 बजे भोर में युवक ने सीवान में बुलाकर मेरे साथ शादी का झासा देकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाने लगी तो तेंदुआ कला निवासी युवक शादी से इनकार कर दिया। इस बात से पीड़ित युवती पहुंची सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। 

इस बात की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्ष को पुलिस चौकी बुलाया गया। जहां काफी जद्दोजहद के बाद युवक शादी करने को तैयार हो गया। पीड़िता युवती का कहना है कि 26 फरवरी को शादी होगा।