Headlines
Loading...
MLC चुनाव में बीमार IAS की पत्नी को योगी सरकार ने हेलिकॉप्टर से बनारस पहुंचाया

MLC चुनाव में बीमार IAS की पत्नी को योगी सरकार ने हेलिकॉप्टर से बनारस पहुंचाया

वाराणसी. यूपी विधान परिषद चुनाव की मतगणना में तैनात आईएएस की हालत बिगड़ी तो आईएएस की पत्नी को योगी सरकार ने हेलीकाॅप्टर से वाराणसी पहुंचाया. 
यूपी विधान परिषद चुनाव की वाराणसी शिक्षक सीट में मतगणना में आईएएस अधिकारी अजय ऑब्जर्वर की ड्यूटी पर थे. शुक्रवार को सुबह ड्यटी के समय अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी जब आगरा में ड्यूटी कर रही उनकी पत्नी को मिली तो वो फौरन कार से वाराणसी के लिए रवाना हो गईं. 

कार से उनको वाराणसी पहुंचने में समय लगता. जिसको देखते हुए उन्होंने सरकार से मदद मांगी. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी मदद करते हुए एक हेलीकाॅप्टर की व्यवस्था कराई. जब तक आईएएस की पत्नी कन्नौज पहुंच गईं थी. जहां उनको कन्नौज पुलिस लाइन जाने को कहा गया. जहां से उनको हेलीकाॅप्टर से वाराणसी ले जाया गया. 

इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा. जिलाधिकारी राकेश मिश्रा खुद अफसरों के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर व्यवस्था संभाली. इस मामले को लेकर डीएम राकेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें शासन स्तर से पूरी जानकारी दी गई. जिसके बाद उन्होंने खुद पुलिस लाइन पहुंचकर व्यवस्था संभाली.