
National News
नई दिल्ली बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले MSP जारी रहेगी शंका के समाधान के लिए तैयार हैं।
KESHARI NEWS24
नई दिल्ली। सरकार और किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की वार्ता खत्म हो गई है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत हुई, जो बेनतीजा रही. वार्ता खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तोमर ने कहा, किसानों से अच्छे माहौल में बातचीत हुई है. सरकार कुछ सुझाव चाहती थी. उन्होंने कहा कि एमएसपी जारी रहेगी, किसी को भी इसमें शंका करने की आवश्यकता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एसएसपी जारी है और जारी रहेगी, अगर किसी के मन मे इससे संबंधित कोई शंका है तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं।
नरेंद्र तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा से ही किसानों के साथ है. प्रधानमंत्री किसानों की समृद्धि और विकास चाहते हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक के दौरान उनसे अपील करते हुए कहा कि वे प्रदर्शन करने आए बुजुर्गों और बच्चों को वापस घर भेज दें. उन्होंने कहा- "मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृप्या बुजुर्गों और बच्चों से बोलें कि वे प्रदर्शन स्थल से अपने घर जाएं।