Headlines
Loading...
वाराणसी : सब्जी मंडी के पीछे मिली लाश, परिजनों का आरोप हत्या कर किसी ने फेका

वाराणसी : सब्जी मंडी के पीछे मिली लाश, परिजनों का आरोप हत्या कर किसी ने फेका

वाराणसी । लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र लालपुर चौकी अंतर्गत लमही सब्जी मंडी के पीछे शुक्रवार की सुबह हत्या कर फेंके शव को ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक शिनाख्त में लगी रही। बाद ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान गोइठहा निवासी राजकुमार राजभर के रूप में हुई। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया है। उनकी मांग है कि एसएसपी और डीएम को मौके पर बुलाया जाए।

मौके पर सीओ कैट अभिमन्यु मांगलिक, डॉग स्क्वॉयड समेत कई थानों की फोर्स पहुंची है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद का सामने आ रहा है। राजकुमार कल शाम किसके साथ निकला था। इसकी जांच की जा रही है। चेहरे पर चोट के निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। शादी शुदा राजकुमार राजभर का शव अर्धनग्न मिलने से पुलिस दूसरे पहलू पर भी जांच कर रही है।