
UP news
रायबरेली : भाभी के साथ मजाक देवर को पड़ा भारी, भाई ने कर दी भाई की हत्या
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रिश्ते तार-तार होने का मामला सामने आया है. सगे भाई ने मामूली सी बात पर छोटे भाई का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के 24 घंटे के अंदर स्थानीय पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
घटना रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव की है. रविवार को ग्रामीण सुबह जब खेतों की ओर गए, तो उन्हें खेत में रामबरन का शव पड़ा मिला. मृतक की गर्दन में उसका गमछा कसा हुआ था. शव देखकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
24 घंटे में पुलिस ने सॉल्व किया केस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. शक की सुई उसके बड़े भाई की ओर घूम रही थी. ऐसे में सोमवार को पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, जब उससे पूछताछ की गई, तो मामला सामने आया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया और बताया कि वह अपनी पत्नी और भाई के साथ खेत में सिंचाई के लिए रात में आया था. जहां पर उसने अपनी पत्नी से भाई को मजाक करते हुए देख लिया. बस इसी बात से नाराज होकर उसके गले मे पड़े गमछे से उसका गला घोंट दिया और अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया.
केस दर्ज और कार्रवाई जारी
सीओ लालगंज, इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक की मां ने बेटे की हत्या की तहरीर दी थी. जांच के बाद उसके सगे भाई को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.