
UP news
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बलिया-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार जीजा साली को रौंदा घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत।
KESHARI NEWS24
उत्तर प्रदेश। जौनपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में जीजा-साली की मौत हो गई। हादसा बलिया-लखनऊ मार्ग पर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव के पास सोमवार की देर रात हुआ है।
ससुराल से साली को घर लेकर जा रहे जीजा की बाइक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो और दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। कार चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिद्दीनपुर गांव निवासी राधेमोहन प्रजापति (28) की क्षेत्र के भरौली गांव में है। सोमवार को वह ससुराल आया था। देर रात अपनी साली किरन (26) पुत्री रामबचन प्रजापति को लेकर बाइक से घर के लिए निकला।
सुरिस गांव स्थित पापुलर राइस मिल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार जीजा-साली की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते दोनों परिवार के लोग रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे।