Headlines
Loading...
UP : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवान अनिल तोमर के शौर्य और वीरता को सीएम योगी ने किया नमन, परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा

UP : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवान अनिल तोमर के शौर्य और वीरता को सीएम योगी ने किया नमन, परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले में मेरठ निवासी सेना के शहीद जवान अनिल तोमर के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद अनिल तोमर के नाम पर करने की भी घोषणा की है। सीएम योगी ने शहीद अनिल तोमर के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
आपकों बता दें कि पुलवामा में तीन दिन पहले हुए आतंकी हमले में मेरठ के सिसौली गांव निवासी हवलदार अनिल तोमर को पांच गोलियां लगीं। सोमवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार तक पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। जवान की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है।

अनिल तोमर (38) वर्ष 2000 में आर्मी में भर्ती हुए थे। फिलहाल वह 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स में हवलदार थे। उनकी तैनाती श्रीनगर के पुलवामा में थी। 26 दिसंबर को आतंकी हमले में वह घायल हो गए। 27 दिसंबर की शाम अनिल के छोटे भाई सुनील तोमर को उनके आतंकी हमले में घायल होने की खबर मिली। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बटालियन के अधिकारियों ने सुनील को फोन कर हवलदार अनिल तोमर के शहीद होने की खबर दी। इससे पूरा गांव शोकाकुल हो गया।

अनिल के भाई अजय तोमर ने बताया कि सुनील तोमर श्रीनगर पहुंच गए हैं। विशेष विमान से शहीद का पार्थिव शरीर देर रात तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। सड़क मार्ग से मंगलवार दोपहर तक पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा।