Headlines
Loading...
यूपी : औरैया के डीआईओएस और वाराणसी के अधिशासी अभियंता समेत चार सस्पेंड

यूपी : औरैया के डीआईओएस और वाराणसी के अधिशासी अभियंता समेत चार सस्पेंड

औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी को निलम्बित कर दिया गया है। डीआईओएस कार्यालय के लिपिक संतोष बाबू को भी निलम्बित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि औरैया से एक घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप की जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि ऑडियो क्लिप हृदय नारायण त्रिपाठी व सुशील कुमार यादव के बीच था।

सुशील कुमार को मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति देने के लिए पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत हो रही है। इसमें वरिष्ठ सहायक संतोष बाबू कभी 10 लाख तो कभी तीन लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए कानपुर मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता को जांच सौंपी गई थी। जांच में उप जिला मजिस्ट्रेट औरैया भी मौजूद रहे। जांच रिपेार्ट में हृदय नारायण त्रिपाठी ने स्वयं स्वीकार किया है कि वायरल ऑडियो क्लिप उनके और सुशील के बीच का है। इस रिपोर्ट पर उन्हें निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।  

ये है पूरा मामला
बिधूना तहसील के ग्राम दलीपपुर के किसान इंटर कॉलेज में तैनात एक प्रवक्ता की बीते दिनों मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके बेटे की मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति की जानी चाहिए थी, जिसके लिए उसने आवेदन किया था। विद्यालय के माध्यम से पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराई गई थी। नियुक्ति के एवज में जिला विद्यालय निरीक्षक ने फोन से लेन-देन की बात की। उन्होंने बाबू संतोष यादव से मिल कर मामला निपटाए जाने को कहा, हालांकि डीआईओएस ने कहा था कि यह उनकी आवाज नहीं है। इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया जिसके बाद सारी कार्रवाई हुई।


वाराणसी में अधिशासी अभियंता और कार्यकारी सहायक निलंबित

नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार तथा कार्यकारी सहायक रॉबिन कर्मकार को विद्युत कनेक्शन के स्थायी विच्छेदन (पीडी) में गड़बड़ी करने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। अधिशासी अभियंता पर कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी को दबाव डालकर दफ्तर बुलाने का भी आरोप है। इस प्रकरण की अभी जांच चल रही है। अधिकारियों ने इसमें भी कार्रवाई का संकेत दिया है। जांच पूरी होने तक दोनों निलंबित कर्मचारी मिर्जापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। 

पावर कारपोरेशन के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अजय पुरवार को कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है। वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल की चार सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी डॉ. सरोज कुमार के निर्देश पर निदेशक (तकनीकी) पीपी सिंह ने निलंबन की कार्रवाई की। कार्मिशयल उपभोक्ता रितेश बजाज के अकाउंट नंबर 8457801000 की पीडी की गई थी। इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर निदेशक (कार्मिशयल) ओपी दीक्षित ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल की जांच टीम को शिकायत सही मिली। एक मो गलत ढंग से पीडी की गई, दूसरे कार्यालय में इसका अभिलेख भी नहीं मिला। विद्युत मजदूर संघ ने कार्यकारी सहायक पर हुई कार्रवाई पर आक्रोश जताया है। संघ के अतिरिक्त महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि बिना किसी की शिकायत पर इतनी बड़ी कार्रवाई पूरी तरह गलत है। अगर 24 घंटे के अंदर निलंबन वापस नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक डॉ. सरोज कुमार ने बताया पीडी प्रकरण की जांच में दोषी मिले अधिशासी अभियंता तथा कार्यकारी सहायक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। उनकी भी जांच कराई जा रही है। सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी