
UP news
UP : बिजली दरें बढ़वाने के लिए ट्रिब्यूनल जाने की तैयारी में पावर कारपोरेशन
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग से बिजली दरें बढ़वाने में नाकाम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन नियामक आयोग के फैसले के खिलाफ अपीटेल ट्रिब्यूनल (अपटेल) नई दिल्ली में याचिका दायर करने की तैयारी में है। इसकी भनक लगते ही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर हस्तक्षेप कर इसे रोकने की मांग की।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से सोमवार को उनके आवास पर मुलाकत की। उन्हें बताया कि 11 नवंबर 2020 को विद्युत नियामक आयोग ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला किया की वर्ष 2020-21 की बिजली दर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह फैसला बिजली कंपनियों को पच नहीं रहा है।उपभोक्ताओं के निकल रहे हजारों करोड़ रुपये वापस ना करना पड़े इसके लिए बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डलवाने की कोशिश में लगी हैं। इस मामले में सरकार अविलंब हस्तक्षेप करे। ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को देखेंगे। उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ने दिया जाएगा।