Headlines
Loading...
UP  : बृहस्पतिवार को आधी रात समाप्त हो जाएगा प्रधानों का कार्यकाल, कोई लेन-देन हुआ तो कार्रवाई

UP : बृहस्पतिवार को आधी रात समाप्त हो जाएगा प्रधानों का कार्यकाल, कोई लेन-देन हुआ तो कार्रवाई

प्रदेश के 58 हजार से ज्यादा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बृहस्पतिवार आधी रात को खत्म हो जाएगा। पंचायतीराज निदेशक किंजल सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर सभी प्रधानों का डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) 25 दिसंबर को रात 12 बजे अनरजिस्टर्ड कर दिया जाए
समय से चुनाव नहीं हो पाने के कारण 25 दिसंबर को रात 12 बजे सभी ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी। इनमें सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रशासक बनाया जाएगा। ग्राम प्रधान अभी तक 15वें वित्त आयोग और पंचम राज्य वित्त आयोग से आवंटित हो रही धनराशि का उपभोग पब्लिक फाइनेंस मैनेंजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) और ई-ग्राम स्वाराज के माध्यम से कर रहे थे।

इनमें प्रधानों को चेकर के रूप में अधिकृत किया गया था। निदेशक किंजल सिंह ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 25 दिसंबर को कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रधानों को चेकर के रूप में कोई भुगतान न किया जाए। ई-ग्राम स्वराज पर प्रधानों की डीएससी रो बृहस्पतिवार आधी रात अनरजिस्टर्ड कर दिया जाए। सभी एडीओ पंचायत अपने ब्लाकों में इसे सुनिश्चित कराएंगे। पीएफएमएस प्रणाली से डीएससी का कैंसिलेशन होेने के बाद शासन द्वारा नामित चेकर की डीएससी ई-स्वराज पर रजिस्टर्ड की जाएगी। किंजल ने कहा है कि यदि 25 दिसंबर के बाद ई-ग्राम स्वराज पर प्रधानों से कोई लेन-देन हुआ तो संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, एसडीओ पंचायत और डीपीआरओ निजी तौर पर जिम्मेदार होंगे।