UP news
UP : मुरादाबाद में हिंसक हुए किसान, एसएसपी की गाड़ी पर हमला, बैरियर तोड़े
मुरादाबादः दिल्ली जाने से रोकने पर नाराज किसानों ने SSP की गाड़ी में की तोड़फोड़
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ऐलान के बाद किसान दिल्ली की सड़कों पर खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं और अब उनके प्रदर्शन को एक महीना होने जा रहा है. आज शाहजहांपुर और पीलीभीत के किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
दिल्ली आना चाहते थे सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानमुरादाबाद में कोसी के पुल पर रोक दिया गया थाकृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पीलीभीत और शाहजहांपुर के किसान आज मंगलवार को जब राजधानी की ओर कूच कर रहे थे तो उन्हें कोसी के पुल पर रोक दिया गया जिससे नाराज किसानों ने एसएसपी मुरादाबाद की कार में तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई.
किसान कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मंगलवार को पीलीभीत और शाहजहांपुर के किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे कि उनको कोसी पुल पर पुलिस ने रोक लिया. गुस्साए किसानों ने कोसी के पुल पर पुलिस से धक्का-मुक्की की और एसएसपी मुरादाबाद की कार में तोड़-फोड़ कर डाली. इसके साथ ही किसानों ने जोर-जबरदस्ती कर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कोसी के पुल से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ऐलान के बाद किसान दिल्ली की सड़कों पर खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है और अब उनके प्रदर्शन को अब एक महीना होने जा रहा है. आज शाहजहांपुर और पीलीभीत के किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे तो उनको कोसी के पुल पर रामपुर पुलिस और मुरादाबाद पुलिस ने रोक लिया.
किसानों ने काफी देर तक विरोध किया. उसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी की कार में तोड़-फोड़ की और जोर-जबरदस्ती से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुरादाबाद पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई.