Headlines
Loading...
वाराणसी : अपर मुख्य सचिव ने गौशाला का किया मुआयना , दिये आवश्यक निर्देश।

वाराणसी : अपर मुख्य सचिव ने गौशाला का किया मुआयना , दिये आवश्यक निर्देश।

वाराणसी। राज्य के अपर मुख्य सचिव कृषि, कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि विपणन, विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को शहंशाहपुर स्थित 300 क्षमता की गौशाला का निरीक्षण किया। 
मौकेे पर रखी गईं 280 निराश्रित गोवंशों और मौके पर रखी गईं गंगातीरी गायों के बारे में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह से जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने निकट ही निमार्णाधीन बायोगैस प्लांट का मुआयना किया। साथ ही प्लांट में गैस तैयार करने के लिए गाय के गोबर की आपूर्ति आदि के बारे में पूछताछ भी कियाा।