
UP news
वाराणसी : नीति आयोग के सीईओ ने ब्लॉक मुख्यालय में बैठक के बाद सामुदायिक शौचालय एवं आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र का किया मुआयना
सेवापुरी। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ब्लॉक मुख्यालय में बैठक के बाद विकास खंड के हाथी गांव पहुंचे। वहां के सामुदायिक शौचालय पर तैनात महिला स्टाफ राधा देवी फीडबैक लिया। जब उन्होंने पूछा कि इस कम्यूनिटी टॉयलेट में आने वाले लोग पैसा देते हैं कि नहीं, इस पर राधा ने बताया कि कई लोग पैसा नहीं देते। इस पर सीईओ ने कहा कि जिनके पास पैसा नहीं है और इस शौचालय का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें लौटाने के बजाय इसका उपयोग करने दिया जाय। साथ ही उन्हें यह बताया जाय कि अगली बार भुगतान के लिए वह पैसा लेकर आएं। अमिताभ कांत ने ‘मेरा घर-मेरा स्कूल’ व मुहल्ला क्लास का जायजा लिया। शिक्षक और बच्चों से बातचीत की। इसी क्रम में उन्होंने आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.बी सिंह तथा जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।