Headlines
Loading...
वाराणसी : नहीं रहे सर्वेश्वरी समूह व बाबा कीनाराम क्रीं कुंड स्थल के मंत्री , असंख्यभक्त जानो के प्रिय थे उदहयभान

वाराणसी : नहीं रहे सर्वेश्वरी समूह व बाबा कीनाराम क्रीं कुंड स्थल के मंत्री , असंख्यभक्त जानो के प्रिय थे उदहयभान

वाराणसी। गत दिन की सुबह सर्वेश्वरी समूह व बाबा कीनाराम स्थल के मंत्री उदहयभान जी का बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड वाराणसी में शिवलोक गमन हो गया है। श्री उदहयभान जी परमपूज्य महाराज श्री बाबा सिद्धार्थ गौतम जी के चरणों में जीवन पर्यंत अपने को समर्पित कर पूज्य महाराज श्री एवं समूह तथा संस्थान की सेवा में लगे रहे। 
इनकी
 असीम कर्मठता एवं समर्पण के कारण परम पूज्य महाराज श्री ने इन्हें अपना मुक्तारेआम घोषित किया था। श्री उदहयभान जी श्री सर्वेश्वरी समूह के मंत्री भी थे। परपुज्य के असंख्यभक्त जानो के प्रिय थे।