Headlines
Loading...
वाराणसी : जनपद के नोडल अधिकारी ने जानी धान खरीद की प्रगति, दिये आवश्यक  निर्देश

वाराणसी : जनपद के नोडल अधिकारी ने जानी धान खरीद की प्रगति, दिये आवश्यक निर्देश

वाराणसी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अफसर डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने सर्किट हाउस सभागार में जनपद में चल रही धान खरीद की प्रगति संबंधी समीक्षा की। उन्होंने क्रय एजेंसियों को निर्देश दि या कि क्रय केंद्रों पर आने वाले सभी किसानों से धान की खरीद की जाय। कृषक चाहे जिनता धान बेचना चाहे, वह सभी धान एमएसपी पर खरीद करें। इसका लाभ किसान को मिलेगा।

शासन के दूत डॉ. चतुर्वेदी अपने तीन दिनी दौरे के दूसरे दिन रविवार की शाम यह मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि इस प्रकार की पहल के चलते लक्ष्य से अधिक धान आने पर भी पूरा धान खरीदा जाएगा। क्रय एजेंसियां खरीद के बाद जल्द से धान मिलों को डिलीवर करें। किसानों का भुगतान भी तय समय सीमा में हो। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने यूपीएग्रो द्वारा भुगतान में देरी किये जाने पर सख्त नाराजगी जतायी।

उन्होंने विभागीय अधिकारी को भविष्य के लिए सचेत करते हुए कहा कि किसानों के भुगतान में कतई विलंब न हो। इस अवसर पर महकमों के अफसरों ने उन्हें बताया कि अब तक 25 हजार एमटी धान खरीद हो चुकी है जो लक्ष्य का लगभग 62 फीसदी है। इससे पांच हजार 33 किसान लाभांवित हुए हैं। धान खरीद के एवज में किसानों के खातों में 20 करोड़ 75 लाख रुपये भेज दिये गये हैं।