Headlines
Loading...
वाराणसी : मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के आगमन का मनाया जश्न , प्रभु यीशु के जन्मदिन का आयोजन कैंटोंमेंट महागिरजाघर में हुआ संपन्न

वाराणसी : मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के आगमन का मनाया जश्न , प्रभु यीशु के जन्मदिन का आयोजन कैंटोंमेंट महागिरजाघर में हुआ संपन्न

वाराणसी ।मसीही  समुदाय के लोग गुरुवार शाम से प्रभु यीशु के आगमन का जश्न मनाने में जुट गए। इस बार कोविड गाइडलाइड पालन में चर्चों में मिड नाइट सर्विस का समय बदल दिया गया था। साथ ही साथ चर्चों में भी भीड़ नहीं दिखी। ज्यादातर लोग चर्च में होने वाले कार्यक्रमों से ऑनलाइन ही जुड़े।

प्रभु यीशु के जन्मदिन का मुख्य आयोजन कैंटोंमेंट स्थित महागिरजाघर में था। वहां शाम 7.30 बजे जैसे घंटा बजा कैरोल सांग गूंज उठा। काशी धर्मप्रांत के बिशप यूजीन जोसेफ ने चर्च में मौजूद लोगों को बालक यीशु का दर्शन कराया। चर्च में सोशल डिस्टेसिंग के तहत लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान कोरोना से निजात के लिए प्रभु यीशु से खास प्रार्थना भी की गई। बाद में बालक यीशु को गौशाला में ले जाया गया। इस मौके पर मसीही घरों केक काटे गए और लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।बोन फायर के साथ मना जश्न

कैंट स्थित लाल चर्च की प्रार्थना के बाद बोनफायर के बीच क्रिसमसय का जश्न मनाया गया। इसके लिए दिन में पूरी तैयारी कर ली थी। यहां प्रार्थना के बाद युवाओं के साथ बच्चे और बड़े भी चर्च पहुंचे। प्रार्थना के बाद बाहर लोगों ने एक दूसरे से मिलकर खुशियां मनाई।

अलग-अलग चर्चों में पादरी ने कराई प्रार्थना

सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिन्ट्रिरीज में पास्टर अजय कुमार, ईसीआई चर्च में पादरी नवीन ज्वाय व पादरी दशरथ पवार ने यीशु मसीह के आगमन की अगवानी बाइबिल पाठ के साथ की। सेंट जांस मढ़ौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लिन राजा ने आराधना कराई। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया व सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च में भी क्रिसमस का उत्सव मना।

घर में बनी थी गुजिया और केक : क्रिसमस  को लेकर इसाई समाज के लोगों ने घरों में विशेष तैयारी की थी। घरों को सजाया गया था। इसके साथ ही घर में गुजिया और केक बनी थी। शाम से लोग एक दूसरे को गुजिया और केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दे रहे थे। इस दौरान घरों में गिफ्ट का अदान प्रदान भी हुआ। कोरेाना के कारण इस बार घरों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। घरों में सीमित लोगों को ही बुलाया गया था।