UP news
वाराणसी : गबन के आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान व सचिव से होगी राजस्व वसूली : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा
सेवापुरी l वाराणसी आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कपरफोरवा के पूर्व ग्राम प्रधान अजय कनौजिया व पूर्व सचिव हरिहर सिंह से गबन की गई धनराशि की वसूली की जाएगी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 15 दिन में गबन की गई राशि को ग्राम निधि के खाते में जमा करााने का निर्देश दिया है।
सास 2013 में पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व सचिव ने ग्राम निधि के खाते से सर्वोदय प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्य कराया था। मिट्टी पटाई के कार्य के लिए छांगुर पुत्र रामराज को रसीद से की गई थी।फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर गाँव के ही शिकायतकर्ता अनिल कुमार दुबे ने साल 2018 में तहसील दिवस राजातालाब पर प्रार्थना पत्र देकर जाँच की माँग उठाई। जिलाधिकारी व सीडीओ ने जांच के बाद आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। समय बीतने के बाद भी कोई स्पष्टीकरण नहींं प्राप्त हुआ तो प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। सरकारी धन दुरुपयोग/गबन के लिए पूर्व प्रधान व सचिव को दोषी पाया गया। जिलाधिकारी ने 15 दिन में 45,600 रुपये दोनों आरोपियों को ग्राम निधि के खाते में जमा करने का आदेश दिया। गबन की गई राशि खाते में न जमा कराने पर उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम के तहत विधिक कार्ररवाई करने की चेतावनी दी गई हैैै।