Headlines
Loading...
वाराणसी:  ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान आज से शुरू

वाराणसी: ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान आज से शुरू

वाराणसी :राष्ट्रीय  क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा। एक महीने तक तीन चरणों के अभियान में छिपे हुए टीबी के मरीज को खोजे जाएंगे। साथ ही एचआइवी एवं डायबिटीज से ग्रसित व्यक्तियों में टीबी की जांच की जाएगी। निजी चिकित्सकों, निजी लैब एवं मेडिकल स्टोर में भी अभियान चलाया जाएगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में 26 दिसंबर से एक जनवरी तक सेंट्रल व जिला जेल, काशी अनाथालय, जैतपुरा स्थित नारी निकेतन, शिवाला दुर्गाकुंड स्थित वृद्धाश्रम और मदर टेरेसा, रामनगर स्थित बाल संरक्षण गृह में क्षय रोग की जांच की जाएगी। दूसरे चरण में दो जनवरी से 12 जनवरी तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की मलिन बस्तियों एवं हाई रिस्क जनसंख्या में क्षय रोग के मरीज खोजे जाएंगे। तीसरे चरण में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक पंजीकृत निजी चिकित्सकों, निजी लैब व मेडीकल स्टोर से संपर्क किया जाएगा।

डॉ सिंह ने बताया कि जिले में जनवरी 2020 से अब तक 9221 टीबी रोगियों को चिह्नित किया गया है। इनमें पब्लिक सेक्टर में 5872 एवं प्राइवेट सेक्टर में 3349 क्षय रोगी मिले हैं। वर्तमान में जनपद में 7665 क्षय रोगियों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जनपद की 20 प्रतिशत जनसंख्या की टीबी स्क्रीनिंग की जाएंगी।