Headlines
Loading...
वाराणसी: पत्नी को मारकर घर में ही किया दफन, बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस

वाराणसी: पत्नी को मारकर घर में ही किया दफन, बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस

वाराणसी में एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को मारकर घर में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोहता थानाक्षेत्र के भि‍टारी गांव में हुई घटना की जानकारी बेटे ने पुलिस को दी। सीओ के नेतृत्‍व में इलाकाई पुलि‍स और फॉरेंसि‍क टीम घटनास्‍थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है। आरोपी पति‍ फरार बताया जा रहा है। 

बेटे के अनुसार सोमवार की दोपहर घर आने पर पिता से उसने मां के बारे में पूछा। पिता ने बताया कि कुछ काम से बाहर गई है। इसी बीच कमरे में गड्ढा खोदा देखकर बेटे को संदेह हुआ। उसने मिट्टी खोदी तो मां का शव दिख गया। शव देखते ही उसके होश उड़ गए।उसने इसकी जानकारी 112 नंबर पर पुलि‍स को दी। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलि‍स ने शव को कब्‍जे में ले लि‍या है। सीओ डॉ राकेश मि‍श्र व फॉरेंसिंक जांच की टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंच गयी है। 

बताया जाता है कि विवाहिता को मारकर घर में दफनाने के बाद उसने शव को मिट्टी से ढकने से पूर्व नमक भी छिड़क दिया था। उसके ऊपर मिट्टी से गड्ढे को पाटकर बोरा बिछा दिया था। बताया जाता है कि आरोपी पति ओझाई करता था जिसने अपनी पत्नी आशा 45 की हत्या कर दिया और फरार हो गया।