Covid-19
कोरोना वैक्सीन के लिए योगी सरकार तैयार कर रहें जिलेवार सूची , जाने टॉप टेन सूची
लखनऊ . कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराने की तैयारी प्रदेश में अन्तिम चरण में पहुंच चुकी है। पहले चरण में कोरना वारियर्स मतलब डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन लगाया जाना है लिहाजा प्रदेश के हर जिले में सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ की सूची तैयार की जा रही है। सरकार ने सभी सीएमओ के नाम निर्देश जारी कर कहा है कि वे हर हाल में दो दिनों के भीतर ऐसे लोगों की सूची शासन को भेज दें। बताया जाता है कि वैक्सीन के आते ही सबसे पहले सीएमओ द्वारा तैयार सूचियों के आधार पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी प्रोटोकॉल के तहत ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जाएगा। पहले कोरोना वारियर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाया जाएगा उसके बाद अन्य वर्गों के लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। अधिकारियों का कहना था कि वैक्सीन दो होगी या एक, अभी इस पर निर्णय नहीं हो सका है।हालांकि जानकारों का कहना है कि हर व्यक्ति को दो वैक्सीन लगाए जाएंगे। वैक्सीन का पहला डोज लगने के 25 से 28 दिनों के बीच दूसरा डोज लगाना अनिवार्य होगा। वैक्सीन लगाने वाली टीम में डाक्टर समेत न्यूनतम पांच सदस्य होंगे। इन सभी सदस्यों की अलग-अलग लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगाया जाएगा उसे वैक्सीन लगाने वाली टीम की निगराणी में कम से कम आधे घंटे तक रहना होगा।