
UP news
बरेली : 15 जनवरी को अखण्ड ज्योती लेने मेहंदीपुर रवाना होगा जत्था
हाफिजगंज। बमनपुरी गांव के बाला जी दरबार के महंत सूरज पाल मिश्र के नेतृत्व में 15 वीं बार भक्त अखण्ड ज्योति लेने राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी दरबार के लिए रवाना होंगे जो 18 जनवरी को अखण्ड ज्योति लेकर वापस गांव आएंगे। 19 जनवरी को परम्परागत कलश यात्रा निकलेगी जो क्षेत्र के राजघाट बैगुल नदी पर पहुंचकर जल लेकर प्रमुख रास्तों से होते हुए गांव स्थित बाला जी दरबार बमनपुरी पर सम्पन्न होगी।
उसी दिन श्री हनुमान चालीसा व सुंदरकाण्ड का अखण्ड पाठ निरन्तर चालीस दिन चलेगा। 27 फरवरी को यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। 28 फरवरी को श्रद्धालुओं का पैदल जत्था पुन: कलशों के साथ अखण्ड ज्योति लेकर मेहंदीपुर रवाना होगा। अखण्ड चालीसा के प्रारम्भ से अंत तक दर्जनों लोग व्रत रहकर इसमें सहभाग करेंगे। सभी कार्यक्रम महंत सूरज पाल मिश्रा की अगुआई में होंगे।