Headlines
Loading...
गोरखपुर में लगेगा यूपी का सबसे ऊंचा तिरंगा, 15 किलोमीटर दूर से दिखेगा- सीएम योगी आदित्‍यनाथ करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर में लगेगा यूपी का सबसे ऊंचा तिरंगा, 15 किलोमीटर दूर से दिखेगा- सीएम योगी आदित्‍यनाथ करेंगे उद्घाटन


गोरखपुर ।रामगढ़ताल  के किनारे जल्द ही प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहराएगा और जिले का गौरव पूरे प्रदेश में बढ़ाएगा। तिरंगा लगाने की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जेट्टी के प्रवेश द्वार एवं पैडलेगंज में बने बुद्ध प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी उसी दिन मुख्यमंत्री के हाथों होगा। युवा उद्योगपति अमर तुलस्यान ने देश के कई जिलों में ऊंचा तिरंगा फहरता देख गोरखपुर में भी ऐसा तिरंगा लगाने की योजना बनायी। 

2017 से हो रही है तैयारी

दिसंबर 2017 में जिला प्रशासन से अनुमति लेकर अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया। अलग-अलग विभागों से अनुमति लेते हुए झंडा लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अबतक प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद के मुखर्जी पार्क में जिसकी ऊंचाई 211 फीट है। गोरखपुर में इससे 35 फीट ऊंचा यानी 246 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने पर सहमति बनी। तिरंगे का क्षेत्रफल 540 वर्ग फीट होगा। बीच में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) की ओर से किसी प्रकार के रोक का हवाला देते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने यहां तिरंगा लगाने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन कुछ महीने बाद इसके लिए अनुमति ले ली गई। अनुमति मिलने के बाद यहां पोल खड़ा कर दिया गया। 

बुद्ध प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा

करीब एक साल से तिरंगा फहराने का इंतजार किया जा रहा था। अब जल्द रामगढ़ताल के किनारे प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहरने लगेगा। इसे 15 किलोमीटर की परिधि से देखा जा सकेगा। इसके साथ ही कोर्णाक मंदिर की तर्ज पर बने जेट्टी के प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। पैडलेगंज से सर्किट हाउस रोड चौड़ा होने पर एक और बुद्ध प्रवेश द्वार बनाया गया है। पैडलेगंज में बने इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। साथ ही 80 फीसद से अधिक 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी मुख्यमंत्री के हाथों होगा।

कोटगोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ताल किनारे लग रहे तिरंगा, जेट्टी के प्रवेश द्वार एवं पैडलेगंज में बुद्ध प्रवेश द्वार का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी किया जाएगा। दिव्यांगजनों को चिन्हित कर लिया गया है।

 के. विजयेंद्र पाण्डियन, जिलाधिकारी गोरखपुर।