Headlines
Loading...
खुलासा : आजमगढ़ में बिना बिजली कनेक्शन के आया  1.70 लाख रुपये का बिल , विभाग की करतूत से हर कोई हैरान

खुलासा : आजमगढ़ में बिना बिजली कनेक्शन के आया 1.70 लाख रुपये का बिल , विभाग की करतूत से हर कोई हैरान

आजमगढ़ जिले के सोठौली गांव निवासी एक व्यक्ति ने बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया है और उसके नाम से 1.70 लाख रुपये का बिजली बिल आ गया। बिल जमा करने की नोटिस आने से परिवार काफी परेशान है। 

पीड़ित रमाशंकर तिवारी पुत्र स्व. राजाराम हैं। वह लालगंज ब्लाक के सोठौली गांव के निवासी हैं। उनका एक पुत्र दिव्यांग है। परिवार आर्थित तंगी से जूझ रहा। इसी बीच रमाशंकर के यहां बिजली विभाग की तरफ से 1.70 लाख रुपये बिजली का बिल जमा करने की नोटिस आ गई। जबकि इन्होंने कनेक्शन लिया ही नहीं है। अचानक बगैर कनेक्शन लिए ही बिल जमा करने की नोटिस से पूरा परिवार परेशान है। रमाशंकर सहित पूरे परिवार की नींद उड़ गई है। इस संबंध में क्षेत्र के जेई राजकुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि बहुत पुराने लेजर में उनका नाम अंकित है। वहीं एसडीओ लालगंज ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। अगर पीड़ित ने कनेक्शन नहीं लिया है तो प्रक्रिया के तहत काम करने पर जांचोपरांत उसका बिल माफ हो सकती है।