
UP news
लखनऊ : महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में 236 फिजिकल में पास , 25 अप्रैल को होगा लिखित परीक्षा
लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही महिला सैन्य पुलिस (सामान्य ड्यूटी) भर्ती रैली में यूपी और उत्तराखंड के कुल 1944 अभ्यर्थियों भर्ती रैली में भाग लिया. इसमें से 236 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट पास कर लिया. फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यार्थियों की 21 जनवरी से मेडिकल जांच की जाएगी. मेडिकल जांच में सफल होने वाली कैंडिडेट को 25 अप्रैल को लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ बुलाया जाएगा.
सैन्य आधिकारियो ने बताया कि 18 जनवरी से लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली चल रही थी. बहाली के अंतिम दिन उत्तराखंड के जिलें अल्मोड़ा, लैंसडाउन, पिथौरागढ़ तथा उत्तर प्रदेश के शेष बचें जिले बरेली और वाराणसी के अंतर्गत आने 613 उम्मीदवार शामिल हुए. इसमें से 206 ही रेस को पूरी कर पाये. इनमें केवल 78 ही फिजिकल टेस्ट को पास कर सकी. गुरुवार से फिजिकल टेस्ट सफल सभी उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
कोरोना पॉजिटिव मिली छात्रा
सेना भर्ती रैली में उस समय हड़कंप मच गया, जब बहाली में शामिल होने आयी एक छात्रा कोविड-19 पॉजिटिव पायी गई. सेना अधिकारियों ने उससे परिवार के साथ घर भेज दिया. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसके संम्पर्क में आई अन्य लड़किया भी चिंतित हो गईं. सैन्य अधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ जरुरी उपाय बताए. सेना ने भर्ती रैली परीक्षा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी कराई हैं.