Headlines
Loading...
अमरोहा : शादी के 24 घंटे बाद गायब हुआ दूल्हा, पत्नी से दवा लेने को कहकर निकला था घर से

अमरोहा : शादी के 24 घंटे बाद गायब हुआ दूल्हा, पत्नी से दवा लेने को कहकर निकला था घर से

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा शादी के 24 घंटे बाद घर से अचानक गायब हो गया. वह पत्नी से तबीयत खराब होने की बात कहकर दवा लेने निकला था. परिजनों के काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

मामला शहर के मोहल्ला शिवद्वारा का है. यहां रहने वाले मोबीन सलमानी का बेटा खुर्शीद दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता है. 27 जनवरी की रात खुर्शीद का निकाह था. जिसके लिए उसकी बारात अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अहरोई गांव में गई थी. बीते गुरुवार को घर पर वलीमे की दावत थी. परिजन और रिश्तेदार दावत में व्यस्त थे. इसी बीच आधी रात के बाद खुर्शीद घर से अचानक लापता हो गया.


परिजनों के मुताबिक, खुर्शीद अपनी पत्नी से खुद की तबीयत खराब होने की बात कहकर दवाई लाने के लिए कहकर निकला था. लेकिन जब वह शुक्रवार की सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों के होश उड़ गए. परिजनों ने खुर्शीद की तलाश की. तमाम रिश्तेदारों से उसकी जानकारी ली, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. वहीं, परिजनों ने खुर्शीद की तलाश करने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप्स तक में उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना वायरल की. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को खुर्शीद के लापता होने की सूचना दी. 

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि,"परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. युवक की तलाश जारी है. उसकी बरामदगी के लिए टीम लगाई गई हैं."