Headlines
Loading...
चंदौली : जिले के 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का हुआ शुभारंभ , ग्रामीणों को मिलेगा बेहतर चिकित्सा सुविधा : डीएम

चंदौली : जिले के 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का हुआ शुभारंभ , ग्रामीणों को मिलेगा बेहतर चिकित्सा सुविधा : डीएम


चंदौली : कोरोना काल में बंद पड़े जन आरोग्य मेला की रविवार को जिले के 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुभारंभ किया गया। चिकित्सकों की टीम ने 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। वहीं, कोरोना से बचाव और स्वास्थ्य की सही ढंग से देखभाल के लिए जागरूक किया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अमदहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेला का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीण इलाके में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो फरवरी 2019 को यहीं से प्रदेश में जन आरोग्य मेला की लांचिग की थी।

 डीएम दोपहर करीब 12 बजे अमदहा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेनू जायसवाल से कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में पूछताछ की। इसके बाद वार्ड, ओपीडी, एक्सरे रूम, आपरेशन कक्ष आदि का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। कैंपस में खराब होकर खड़ी एंबुलेंस को नीलाम करने तथा परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा, प्रभारी की ओर से इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा। रोस्टर के अनुसार सफाईकर्मियों की नियुक्ति कर अस्पताल परिसर की सफाई कराई जाए। दोबारा निरीक्षण में गंदगी मिली तो खैर नहीं।


 ब्लाक के तीन अस्पतालों में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार के नेतृत्व में जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 59 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई। वहीं दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। आरोग्य मेला शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। 
 आरोग्य मेले का आयोजन मुड़हुआ दक्षिणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। विधायक शारदा प्रसाद ने इसका शुभारंभ किया। मेला में 110 मरीजों का पंजीकरण कर इलाज किया गया। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 10 मरीजों का पंजीकरण व इलाज किया गया। मरीजों को गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। शिकारगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़हुआं में आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों का उपचार व दवा दी गई।